"यादव समाज ट्रस्ट" ( YST ) की बढ़ती हुई सदस्यता का ग्राफ कारण एक ही विश्वास पारदर्शीकता समाज के लिये कुछ कर दिखाने की ईच्छा शक्ति संस्था द्वारा किया जा रहे कार्यो के प्रति यदुवंशियों का विश्वास यही असली शक्ति यदुवंशियों की एकता और अखंडता संस्था की बढ़ती हुई सदस्य संख्या का ग्राफ यह सब चमत्कार और विश्वास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय भाई एस.बी.यादव जी और संस्था के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय भाई राजेन्द्रबहादुर यादव जी उर्फ पप्पु भैय्या का |
" यादव समाज ट्रस्ट एक पारदर्शक और विश्वास की यदुवंशीयो की संस्था "
आप का भरोसा आप का विश्वास "यादव समाज ट्रस्ट" संस्था के साथ सभी यदुवंशीयो को अव्हान "यादव समाज ट्रस्ट" का हमारा, अपना, सभी का यादव समाज ट्रस्ट |
जय यादव ! जय माधव !!
अजयपाल भाई बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंजय यादव जय माधव
जय श्री कृष्ण ।
जवाब देंहटाएंजय श्री कृष्ण ।
जवाब देंहटाएंबेमिशाल रहा यादव समाज ट्रस्ट का सम्मान समारोह मुंबई ।।।।
जवाब देंहटाएं🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
11 सितम्बर को पूरे देश से यादव समाज ट्रस्ट के प्रतिनिधियों का मुंबई के बासी में समागम हुआ ।
यादव समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यछ एस बी यादव जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ । यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस बी यादव जी ने कहा कि हम अकेले कुछ नही है । हमारी असली ताकत और हाथ पाँव पुरे देश के यादव समाज ट्रस्ट से जुड़े एक एक साथी है । चाहे वह देश के किसी कोने को हो , हमने तो संकल्प ले लिया है , कि अगर कोई यादव साथी बेबस लाचार ,मजबूर है उसका हमे साथ देना और उसकी मदत करनी है ।
हमारे जो मजबूती स्तम्भ है उनमें कुछ चुनिंदे साथी है जो हमारे हर संघर्ष में साथ दिया वो है भाई बिल्डर जनार्दन जी ,के टी यादव जी ,सुबास यादव जी ,अवधनरायन जी , सुरेंद्र जी ,दिनेश यादव जी , डॉ रामअवध जी ,अजय जी है जो हमारी एक आवाज और आग्रह पर समाज की बुलंदियों पर पहुचाने के लिए हर पल साथ दिया ।।।
आज मै खुद महसूस किया की भाई एस बी यादव जी के मन में तन में कर्म में ,धर्म में सेवा भाव कूट कूट कर भरा है ।
सैकड़ो समाज के नोनिहालो को नगद धनराशि और सम्मान पत्र देकर मनोबल ऊँचा किया और संकल्प लिया की हर सुख और दुःख और बेबसी में याद करना हम आप के साथ है । कुछ प्रतिभाएं मेरे हाथों से भी सम्मानित हुए । ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है ।
सेकड़ो लोगो ने श्री एस बी यादव जी के ईमानदार और समाज के सेवा के प्रति समर्पित होकर कई लाख धनराशि चंदे के रूप में दिया तो वही पूर्व सांसद नाईक जी यादव भवन के लिये 10 लाख रूपये प्रदान किये और एस बी जी के कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंशा किया ।
में यादव समाज ट्रस्ट के राट्रीय अध्यछ एस बी जी , मिडिया प्रभारी सुरेंद्र जी का बहुत बहुत आभारी हूँ ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री पारस नाथ जी , राम बृक्ष यादव जी ,
गुजरात से वासन भाई अहीर जी , नरसिंह यादव जी , अभिनेता राजपाल जी , हेमचन्द्र यादव जी ने भाग लिया । परन्तु एक कमी महसूस किया , पुरे देश विदेश के यादवो को एक सूत्र में जोड़ने वाले भाई हीरालाल जी की अनुपस्थिति । भाई हीरालाल जी सद्भावना रथ के साथ क्लीन यूपी ग्रीन यूपी के चलते नही आ पाए ।
इस कार्यक्रम के चलते मैं अपने तमाम फ़ेसबुक व्हाट्सएप मित्रो से मिला ।
मै इस सफल कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को कोटि कोटि बधाई , धन्यवाद देता हूँ ।
आपका
गुरु प्रसाद यादव
अध्यक्ष , लखनऊ मंडल ।
यादव समाज ट्रस्ट उ प्र